बुलंदशहर: ककोड़ थाना क्षेत्र के वैर बादशाहपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने रिश्तों की पवित्रता पर गहरे सवाल खड़े कर दिए। 11 जुलाई को आसिफ नामक युवक ने अपनी पत्नी रुबीना की बेवफाई और प्रेमी सलीम की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर ककोड़ पुलिस ने रुबीना, उसके प्रेमी सलीम और रुबीना के भाई शाहरुख के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में FIR दर्ज की है।

मृतक आसिफ का फाइल फोटो
पति को नशे की गोली खिलाकर प्रेमी से बनाती संबंध
आरोप है कि रुबीना का गांव के ही सलीम के साथ अवैध संबंध था। सलीम रुबीना को नशीली गोलियां देता था, जिसे रुबीना अपने पति आसिफ को खिला देती थी। नशे में धुत आसिफ के सामने ही रुबीना और सलीम शारीरिक संबंध बनाते थे।
तू मर जाएगा, हमारा रास्ता साफ हो जाएगा
मृतक के भाई आबिद ने बताया कि 9 जुलाई को आसिफ ने फोन पर अपनी व्यथा सुनाई थी। उसने कहा कि रुबीना उसे ताना मारती थी, “ये सब देखकर तू मर जाएगा, और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा।” आबिद ने इसकी शिकायत रुबीना के भाई शाहरुख से की, लेकिन उसने भी आसिफ को अपमानित करते हुए कहा कि वह उसकी बहन के लायक नहीं है और मर जाना बेहतर है।
मृतक आसिफ के भाई आबिद की पीढ़ा सुनिए
आखिर आसिफ ने दे दी जान
इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से त्रस्त होकर आसिफ ने 11 जुलाई की रात अपने घर में फांसी लगा ली। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।
मृतक के परिजन, वीडियो
बेबसी और दर्द की कहानी
आसिफ की शादी रुबीना से 10 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। पिछले पांच महीनों से रुबीना का सलीम के साथ अफेयर चल रहा था। नशीली गोलियों के प्रभाव में आसिफ बेबस होकर पत्नी की बेवफाई और प्रेमी की हरकतें देखने को मजबूर था। उसकी शिकायतों को नजरअंदाज कर रुबीना और शाहरुख द्वारा दी गई धमकियों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
ये खबर भी पढ़े: जिला जेल का ड्रोन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवक के खिलाफ मुकदमा, ड्रोन जब्त
ये खबर भी पढ़े:हाइवे पर आग का गोला बनी TVS अपाचे बाइक, सवार ने कूदकर बचाई जान