बुलंदशहर: कोतवाली नगर क्षेत्र के कसाईबाड़े पुल के पास एक तीन मंजिला पुराना मकान अचानक भरभराकर ढह गया। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मकान की नींव को कमजोर कर दिया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि मकान गिरने से ठीक पहले वहां रहने वाला परिवार खतरे को भांपकर बाहर निकल आया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
मलबे में से सामान समेटता हुआ परिवार, वीडियो देखें
मकान में रह रहे असलम की बाइट सुनिए, वीडियो देखें
मलबे में से निकाला गया सामान, वीडियो देखें
मकान में किराए पर रह रहे मोहम्मद असलम ने बताया कि उनका परिवार पिछले 70-80 साल से इस मकान में किराए पर रह रहा था। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मकान की हालत और बिगड़ गई। रविवार को अचानक मकान हिलने लगा, जिससे डरकर सभी बच्चे और परिजन चीखते-चिल्लाते हुए बाहर भागे। असलम ने कहा, “गनीमत रही कि हम सब समय रहते बाहर निकल आए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।”हादसे में मकान पूरी तरह ढह गया और परिवार का कीमती सामान मलबे में दब गया।
ये भी पढ़े: शिकारपुर: पेड़ गिरने से मौत पर विधायक अनिल शर्मा ने की पीड़ित परिवार की मदद, सौंपा 4 लाख का चेक