बुलंदशहर: पुलिस- प्रशासन व सामाजिक लोगों ने शिवभक्तों की सुरक्षा को बढ़ावा देने की पहल की, साथ ही हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी कायम की। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) पर मुस्लिम समुदाय के संपन्न लोगों और स्थानीय पुलिस ने मिलकर डाक कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों को हेलमेट वितरित किए। इस नेक पहल में पुष्प वर्षा के साथ कांवड़ियों का स्वागत किया गया और उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हेलमेट प्रदान किए गए।
कावड़ियों को वितरित करते अधिकारी
सामुदायिक एकता का प्रतीक
खुर्जा में आयोजित इस कार्यक्रम में बुलंदशहर के एसपी देहात और सीओ खुर्जा की मौजूदगी में हेलमेट वितरण किया गया। हिंदुओं के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कांवड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
हर साल सावन के महीने में लाखों कांवड़िए पवित्र कांवड़ यात्रा के लिए निकलते हैं। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, खासकर तेज रफ्तार बाइकों पर यात्रा करने वाले डाक कांवड़ियों के लिए। इस खतरे को देखते हुए समाजसेवियों ने पुलिस के सहयोग से हेलमेट वितरण की इस पहल को शुरू किया। हेलमेट वितरण के साथ-साथ कांवड़ियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया गया।
एसपी देहात का बयान सुनिए
पुलिस और समाजसेवियों का सराहनीय योगदान
बुलंदशहर पुलिस ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसपी देहात और सीओ खुर्जा ने न केवल इस पहल का समर्थन किया, बल्कि कांवड़ियों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित भी किया। स्थानीय समाजसेवियों ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी खिन्न भिन्न होने से बचाना है।
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में व्यापारी संगठनों में तनातनी, फेसबुक पर छिड़ी जंग.. मुकदमेबाजी तक पहुंची
ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: लिपिक अमित सागर 40 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार