Khabar Bulandshahr

श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर गुरु पूर्णिमा पर्व की धूम, आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी ने किया गुरुसत्ता का पूजन

बुलंदशहर: महालिंगपुरम स्थित श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर गुरु पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई 2025 को भक्ति और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पीठाधीश्वर आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी ने ब्रह्मांडीय गुरुसत्ता का षोडशोपचार पूजन धर्मपुष्प पूजन विधि के अनुसार किया। पूजन के उपरांत आचार्य जी ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भक्तों को जीवन में गुरु की आवश्यकता पर मार्गदर्शन दिया।

गुरु के बिना जीवन अधूरा
आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी ने अपने प्रवचन में कहा, “मानव जीवन में गुरु का होना अति आवश्यक है। इस धरती पर जन्म लेने के बाद यदि आप जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति और मोक्ष प्राप्त करना चाहते हैं, तो गुरु का मार्गदर्शन अनिवार्य है। बिना गुरु के ज्ञान के जीवन को धन्य नहीं बनाया जा सकता।” उन्होंने आगे बताया कि सनातन धर्म में मनुष्य योनि में जन्म लेने के बाद मातृ-पितृ ऋण, ईश्वर ऋण जैसे विभिन्न ऋणों से मुक्ति पाना आवश्यक है। ये ऋण ही हमें जन्म-मरण के चक्र में बांधे रखते हैं। सतगुरु के द्वारा प्राप्त ज्ञान से ही गुरु ऋण से मुक्ति मिलती है, जो हमें मोक्ष की ओर ले जाता है। आचार्य जी ने कहा कि चाहे सतयुग, त्रेता, द्वापर हो या कलयुग, शास्त्रों में गुरु सत्ता को सर्वोच्च महत्व दिया गया है, क्योंकि गुरु ही ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग दिखाते हैं।

भाजपा नेताओं ने लिया आशीर्वाद
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी का आशीर्वाद लेने के लिए बुलंदशहर और आसपास के जनपदों से सैकड़ों भक्त पहुंचे। इनमें भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह, भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह, कुलदीप चौधरी, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र काली सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। भक्तों ने आचार्य जी के चरणों में श्रद्धा अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़े:कांवड़ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा, 400 सोशल मीडिया एकाउंट पर पुलिस की नजर

ये खबर भी पढ़े:बीडीसी सदस्य पर गोली चलाने और गुंडा एक्ट के आरोपी का भाजपा ने किया सम्मान, फोटो वायरल होने पर दी सफाई

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़