बुलंदशहर: गुलावठी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और एक शातिर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश सलीमुद्दीन पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सलीमुद्दीन पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, वीडियो देखें
पुलिस अधिकारी की बाइट, वीडियो देखें
पुलिस के अनुसार, गुलावठी थाना क्षेत्र में अविकसित कॉलोनी में डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले सलीमुद्दीन की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं। बुधवार रात गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सलीमुद्दीन इलाके में मौजूद है। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सलीमुद्दीन को लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया। उसके कब्जे से एक तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, साथ ही एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
ये भी पढ़े:शिकारपुर में सड़क की दुर्दशा के खिलाफ आमरण अनशन, विधायक और अधिकारियों के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त