Khabar Bulandshahr

मुख्यमंत्री से मिलवाने का दिया झांसा, दुष्कर्म किया.. 20 हजार रुपये भी ठगे, रिझाने के लिए पुलिस की वर्दी में भी भेजे फ़ोटो

बुलंदशहर: गुलावठी थानां क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से मिलवाने का झांसा देकर महिला को अपने जाल में फंसाने का आरोप लगा है। आरोप है कि महिला के साथ दुष्कर्म किया, 20 हजार रुपये ठग लिए और अब फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच सिकंदराबाद के सीओ को सौंपी है।

मामले का विवरण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 2 अगस्त 2025 को बच्चों के विवाद में उसके साथ मारपीट, छेड़छाड़ और लूटपाट की घटना हुई थी। पुलिस ने आरोपितों से साठगांठ कर केवल मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगाने का फैसला किया। 9 अगस्त को गोरखपुर पहुंची पीड़िता की मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने मुख्यमंत्री से मिलवाने का वादा किया। 29 अगस्त को जब वह दोबारा गोरखपुर गई, तो उक्त व्यक्ति ने उसे फिर झांसे में लिया। पीड़िता का आरोप है कि व्यक्ति उसे एक कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और 20 हजार रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं, आरोपित ने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। उसने ये फोटो और वीडियो पीड़िता के विपक्षी पक्ष को भी भेज दिए।

पुलिस की वर्दी का फोटो बनाया हथियार
पीड़िता के अनुसार, 9 अगस्त को पहली मुलाकात के बाद आरोपित ने उसे पुलिस की वर्दी में अपनी तस्वीर भेजी, जिससे वह उसके जाल में फंस गई। बाद में पता चला कि यह तस्वीर कंप्यूटर से एडिट की गई थी। इस फर्जीवाड़े के जरिए आरोपित ने पीड़िता का भरोसा जीता और उसे ठगने में कामयाब रहा।

पुलिस जांच शुरू, कार्रवाई का भरोसा
महिला की शिकायत पर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिकंदराबाद के सीओ भास्कर मिश्रा को जांच सौंपी है। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में अपहरण और हत्या के आरोपी को 10 साल की सजा, 40 हजार जुर्माना

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में शिक्षक दिवस पर 60 शिक्षकों का सम्मान, सीएम का सीधा प्रसारण दिखाया

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़