गुलावठी: बुलंदशहर के गुलावठी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी घी और दूध के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा किया है। सैदपुर रोड पर तायल घी स्टोर पर छापेमारी के दौरान विभाग ने दो गोदामों को सील कर दिया। इस कार्रवाई में लगभग 5000 किलोग्राम मिलावटी सामग्री, जिसमें लैक्टोज, माल्टोडेक्सट्रिन, व्हे पाउडर, ग्लूकोज और पैराफिन तेल शामिल है।
जांच करते अधिकारी, देखें वीडियो
अधिकारी की बाइट, देखें वीडियो
बरामद की गई इस सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है। सहायक आयुक्त (खाद्य) विनीत कुमार ने बताया कि गुलावठी थाना क्षेत्र में नकली दूध और घी बनाने की शिकायतें मिल रही थीं। डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने तायल घी स्टोर के मालिक विशु तायल के गोदामों पर छापा मारा। छापेमारी में नकली दूध और घी बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों का जखीरा मिला, जो आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा था। टीम ने मौके से पांच सैंपल जमा कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। अधिकारियों का दावा है कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मिलावटी घी और दूध के नेटवर्क के कई जिलों तक फैले होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके तार खंगालने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
ये भी पढ़े:15 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी शाहिद उर्फ चमन गिरफ्तार, 1.95 किलो डोडा बरामद
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: अवैध खनन पर सिकंदराबाद एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन डंपर और जेसीबी जब्त