Khabar Bulandshahr

ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल.. FIR दर्ज

बुलंदशहर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव चावली में सर्वे के लिए गए पंचायत सचिव अनिल तेवतिया को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के बीच तीखी बहस हो गई थी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत सचिव के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

सचिव के साथ मारपीट करते ग्रामीण, वीडियो

ग्रामीणों ने अनिल तेवतीय पर विपक्षी गुटों से साठगांठ का आरोप लगाया। सर्वे के दौरान ग्राम प्रधान से उनकी तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। जिलाधिकारी ने इस गंभीर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, कोतवाली देहात में ग्राम प्रधान और कई ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट और हंगामा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

ये खबर भी पढ़े: गुलावठी में डकैती डालने वाले दो डकैत गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को भी धर दबोचा.. 5 अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश तेज

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर जिला अस्पताल में डॉक्टर- वार्ड ब्वॉय के बीच झड़प, घंटों की बातचीत के बीच सीएमएस ने सुलझाया मामला.. आरोप शराबबाजी पर भी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़