बुलंदशहर: जनपद में शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। जिले के 12 घाटों पर 32 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रस्तावित है, हालांकि यह संख्या बढ़ भी सकती है। यह जानकारी उन लोगों की है, जिन्होंने प्रशासन से मूर्ति विसर्जन की अनुमति ली है। विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वलीपुरा नहर, अनूपशहर, नरौरा सहित जिले के 12 घाटों पर गणेश प्रतिमा विसर्जन का आयोजन होगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-34 को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा। रूट डायवर्जन का प्लान दिल्ली, गाजियाबाद, सिकंदराबाद और दादरी से खुर्जा, अलीगढ़ व आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भूड़ चौराहे की ओर आने की अनुमति नहीं होगी। ये वाहन नेशनल हाईवे-34 से होकर जाएंगे।
आगरा, अलीगढ़ और खुर्जा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को ब्रह्मनंद कॉलेज टी-प्वाइंट से भूड़ चौराहा की ओर आने से रोका जाएगा। इन्हें भी नेशनल हाईवे-34 का उपयोग करना होगा।
मेरठ, हापुड़ और गुलावठी से खुर्जा, अलीगढ़ और आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन भूड़ चौराहे से सिकंदराबाद की ओर भेजे जाएंगे। इसके बाद अडौली तिराहा से नेशनल हाईवे-34 के रास्ते गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। बुलंदशहर-खुर्जा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
दिल्ली और गाजियाबाद से शिकारपुर, डिबाई, नरौरा और बदायूं की ओर जाने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे-34 के रास्ते ठंडी प्याऊ चौकी से मामन रोड, हात्माबाद और निमखेड़ा होते हुए मामन चुंगी के रास्ते भेजा जाएगा। वैकल्पिक रूप से नेशनल हाईवे-91 से खुर्जा होकर शिकारपुर रोड का भी उपयोग होगा।
बदायूं, नरौरा, डिबाई और शिकारपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन शिकारपुर से खुर्जा होते हुए नेशनल हाईवे-34 या मामन चुंगी से ठंडी प्याऊ चौकी के रास्ते नेशनल हाईवे का उपयोग करेंगे।
पुलिस की अपील
एसएसपी ने बताया कि विसर्जन के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।
ये भी पढ़े:मुर्गी फार्म संचालक पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, हाथ में गोली लगने से घायल