Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में ठगी पीड़ितों का हंगामा: सरकार पर भुगतान न करने का गंभीर आरोप

बुलंदशहर: ठगी का शिकार हुए जिले के सैकड़ों परिवारों ने सरकारी वादों के खिलाफ आवाज बुलंद की। जिला अध्यक्ष बच्चू सिंह के नेतृत्व में पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और उप-जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश को संबोधित था, जिसमें पीड़ितों ने अपने साथ हुए अन्याय की पुकार लगाई।

ज्ञापन में अनियमित जमा योजनाएं (प्रतिबंध) अधिनियम 2019 और बर्ड्स एक्ट 2019 का हवाला देते हुए बताया गया कि सरकार ने इन कानूनों के तहत ठगी पीड़ितों को 180 दिनों के भीतर उनकी जमा राशि का 2-3 गुना भुगतान करने का वादा किया था। लेकिन, 6 साल बीत जाने के बाद भी पीड़ितों को न तो उनका पैसा मिला और न ही न्याय। पीड़ितों ने इसे कानून का खुला उल्लंघन करार देते हुए सरकारी उदासीनता पर गहरा रोष जताया। बच्चू सिंह ने कहा कि सरकार के वादे हवा-हवाई साबित हुए हैं। पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी में जी रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा। पीड़ितों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।प्रदर्शन में देवेंद्री देवी, आबिद अली, डालचंद वर्मा, जय सिंह, रामेश्वर दयाल सहित कई कार्यकर्ता और पीड़ित परिवार शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़े:प्राइवेट कॉलेज में अवैध वसूली का आरोप, NSUI ने उठाई आवाज

ये खबर भी पढ़े:जहांगीराबाद शराब ठेका चोरी का एक सप्ताह बाद खुलासा, तीन आरोपी हिरासत में, 46 पेटी बरामद

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़