गंगा नगर कॉलोनी में निकला अजगर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

बुलंदशहर:शहर की गंगा नगर कॉलोनी के सी ब्लॉक में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर अचानक कॉलोनी में दिखाई दिया। इस घटना से कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई, लेकिन वन विभाग की त्वरित कार्रवाई ने सभी ने राहत की सांस ली।
सुबह 6 बजे दिखा अजगर
सुबह करीब 6 बजे कॉलोनी के निवासी प्रदीप शर्मा अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी उनकी नजर घर के पास रखे गमलों में कुछ हलचल पर पड़ी। पास जाकर देखा तो एक विशालकाय अजगर वहां मौजूद था। प्रदीप ने तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए पुलिस और प्रशासन को सूचित किया।
अजगर को पकड़ने का वीडियो
15 मिनट तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और करीब 15 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। इसके बाद वन विभाग ने अजगर को जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। इस कार्रवाई से कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तारीफ की।
एसडीएम की सुनिए
एसडीएम सदर नवीन कुमार ने बताया कि गंगा नगर कॉलोनी के सी ब्लॉक में अजगर निकलने की सूचना मिली थी। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजगर को रेस्क्यू किया और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
ये खबर भी पढ़े: खेलते खेलते 5 का सिक्का गटक गया बच्चा, घर आकर सो भी गया, सुबह सांस लेने में तकलीफ हुई तो मां- बाप की उखड़ने लगी सांसे, हायर सेंटर रेफर
ये खबर भी पढ़े: शराब के नशे में गंगा में डूबे दो युवक, एक बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी