बुलंदशहर: असिस्टेंट बैंक मैनेजर की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक की मां ने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया। मां का दावा है कि बहू शादी के कुछ दिनों बाद से ही बेटे को प्रताड़ित कर रही थी, चाकू से हमला करने की कोशिश की, और दहेज के लिए 20 लाख रुपये की मांग की। इसके अलावा, बहू पर दूसरे पुरुष से अफेयर का भी आरोप है।
मृतक बेटे की मां जानकारी दे
मां का दर्द: “मेरे बेटे को खा गई”
मृतक की मां ने बताया कि उनके बेटे और बहू की मुलाकात 2016 में बैंक ऑफ बड़ौदा, बरेली शाखा में हुई थी, जहां दोनों सहकर्मी थे। 2017 में दोनों की शादी हुई, लेकिन कुछ ही समय बाद बहू ने बेटे को परेशान करना शुरू कर दिया। मां ने कहा, “शादी के बाद से ही बहू मेरे बेटे को मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करती थी। उसने दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया और 20 लाख रुपये की मांग की, जबकि उसके पिता ने शादी में कोई बड़ा खर्च नहीं किया था।
मृतक बेटे की शादी का फोटो दिखाती मां, वीडियो
चाकू से हमले का प्रयास
मां ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि बहू ने एक बार चाकू लेकर उनके और उनके बेटे पर हमला करने की कोशिश की थी। “हम दोनों ने कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई।

शादी का कार्ड
अफेयर के आरोप
मां ने यह भी दावा किया कि बहू का मैनपुरी के एक व्यक्ति से अफेयर था। “वह उससे फोन पर बात करती थी, गाने सुनाने को कहती थी और बोलती थी कि ‘तुम मुझे पहले क्यों नहीं मिले’। पिछले एक साल से दोनों के बीच कोई वैवाहिक संबंध भी नहीं था।
डिवॉर्स और पैसे की मांग
मां के अनुसार, 1 अगस्त को बहू ने फोन कर बरेली बुलाया और कहा, “मुझे तुम्हारे बेटे से डिवॉर्स चाहिए और शादी के खर्च के 20 लाख रुपये भी चाहिए।” मां ने बताया कि बेटा आपसी समझौते की कोशिश करता रहा, लेकिन बहू नहीं मानी। आत्महत्या के बाद भी बहू ने कोई संपर्क नहीं किया।
मां की मांग:”इसे जेल हो”
रोती-बिलखती मां ने कहा, “मेरे बेटे को खा गई। इसे जेल हो और नौकरी से बर्खास्त किया जाए।” उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
नोट: ये खबर लगातार अपडेट की जा रही है!
ये खबर भी पढ़े: सिकन्द्राबाद में फैक्ट्री में लगी आग में पांचवें मजदूर की मौत, पुलिस की जांच तेज
ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद पुलिस की सफलता, 10 वारंटियों को दबोचा