बुलंदशहर: पुलिस ने एक बड़े ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। खुद को अफसर बताकर नौकरी दिलाने के बहाने बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले तीन शातिर अपराधियों नीरज, हिमांशु, और सत्येष को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बुलंदशहर की पहासू पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दी।

जानकारी देते एसपी सिटी
मास्टरमाइंड नीरज ने किया खेल: नीरज खुद को एसटीएफ अधिकारी बताकर बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसाता था। यह गिरोह अब तक कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।
पुलिस ने बरामद किए ये साक्ष्य
18 फर्जी नियुक्ति पत्र, कॉल लेटर, आधार कार्ड, 6 मोबाइल, फोन, भारी मात्रा में जाली सरकारी दस्तावेज
अलर्ट रहा पुलिस तंत्र: पहासू पुलिस ने सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से इस गिरोह को धर दबोचा। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और उनके नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़े: सावन शिवरात्रि: बरासऊ शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, हरिद्वार-ऋषिकेश, गंगोत्री, अनूपशहर से लाए गंगाजल से हुआ जलाभिषेक
ये खबर भी पढ़े: डिबाई में पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी कार्रवाई, 25,000 के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़, आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार