Khabar Bulandshahr

एआरटीओ ऑफिस के पास अर्टिगा कार में लगी भीषण आग, कार में रखी थी आतिशबाजी

बुलंदशहर: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एआरटीओ ऑफिस के पास रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अर्टिगा कार में अचानक आग भड़क उठी। कार में आतिशबाजी के कई पैकेट रखे होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

अर्टिगा कार में लगी आग(वीडियो)

जानकारी के अनुसार, संदिग्ध परिस्थितियों में कार में आग लगी है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

अर्टिगा कार में लगी आग पर काबू पाते दमकलकर्मी(वीडियो)

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी तुरंत हटाना पड़ा। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में घटना को संदिग्ध माना है। अभी तक आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। कार मालिक से पूछताछ की जा रही है कि गाड़ी में आतिशबाजी क्यों और किस उद्देश्य से रखी गई थी?

ये खबर भी पढ़े: बारात में आतिशबाजी से स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं की लपटों से मचा हड़कंप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़