बुलंदशहर: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में फेशियल अटेंडेंस की वजह से वेतन विवाद को लेकर चल रहा कर्मचारियों का विरोध जल्द समाप्त हो सकता है। विरोध के खत्म होने की संभावना एक दो दिन में ही जताई जा रही है। इससे जिले में पैदा हुए बिजली संकट को भी राहत मिलेगी। समिति के अध्यक्ष आरसी द्विवेदी ने बताया कि 31 जुलाई की रात 9 बजे पश्चिमांचल डिस्कॉम के निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) आशु कलिया ने फोन पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए समिति को 1 अगस्त को मेरठ बुलाया। वार्ता के लिए समिति का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें अध्यक्ष आरसी द्विवेदी, जेई संगठन के अध्यक्ष वैभव पांडे, सचिव पवन कुमार, जनपद संरक्षक कृष्णा जी, संगठन सचिव अभिषेक द्विवेदी और टीजी-2 संगठन के जनपद सचिव गणेश दत्त मेरठ पहुंचे।
बिजली जेई संघ की हड़ताल की ये खबर भी पढ़े: चीफ इंजीनियर- अवर अभियंताओं की रार के बीच अब शिकारपुर विधायक मैदान में, अवर अभियंताओं की मनमानी के खिलाफ 2 अगस्त को प्रदर्शन…विधायक ने सौंपा ज्ञापन
द्विवेदी ने बताया कि निदेशक आशु कलिया के साथ हुई चर्चा में उन्होंने आश्वासन दिया कि विरोध के दौरान किसी भी कर्मचारी पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए। दावा किया कि मुख्य अभियंता, बुलंदशहर को कॉल कर कहा कि 84 अवर अभियंताओं के वेतन रोकने के आदेश को तत्काल स्थगित करने का निर्देश दिया गया। निदेशक ने कर्मचारियों से फेशियल अटेंडेंस लागू करने की अपील की, जिस पर अंतिम निर्णय शनिवार(2 जुलाई) को बुलंदशहर की हाईडिल कॉलोनी में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। द्विवेदी ने बताया कि चीफ इंजीनियर अवर अभियंताओं से बात करने में रुचि नहीं दिखा रहे थे, इसलिए समिति ने उन्हें दरकिनार कर सीधे निदेशक से वार्ता की।
बिजली जेई संघ हड़ताल की ये खबर भी पढ़े:चीफ इंजीनियर- जेई संघ में बढ़ी रार, अब वेतन रोकने पर कर्मचारी संघर्ष समिति का पलटवार, बिजली जेई संघ अध्यक्ष ने चीफ अभियंता को लिखा पत्र, मन में पछतावा न रहे, मुझे जल्द जेल भेजें
बिजली जेई संघ की हड़ताल की ये खबर भी पढ़े: जेई संघ की हड़ताल से बुलंदशहर में बिजली आपूर्ति पर संकट, टीजीटू बनाए जाएंगे बिजलीघर प्रभारी.. चीफ इंजीनियर ने एमडी से अनुमति मांगी