बुलंदशहर: जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया क्षेत्र के घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 अन्य घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घायलों के इलाज में लगी पुलिस, फ़ोटो

हादसे के बाद शव, फ़ोटो
हादसे का विवरण
हादसा रविवार रात करीब 2 बजे हुआ। मृतकों में 6 साल का एक बच्चा, 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। सभी मृतक कासगंज जिले के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान ईयू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50) और विनोद (45) के रूप में हुई है। ये श्रद्धालु कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी में जाहरबीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए जा रहे थे।
ट्रैक्टर-ट्रॉली को बनाया गया था ‘डबल डेकर’
पुलिस जांच में सामने आया कि श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को डबल डेकर के रूप में तैयार किया था। ट्रॉली के बीच में लकड़ी लगाकर उसे दो हिस्सों में बांटा गया था ताकि ज्यादा लोग बैठ सकें। यह व्यवस्था हादसे का एक कारण बन सकती है, क्योंकि टक्कर के बाद ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शी का बयान
हादसे में घायल राजकुमार ने बताया, “ट्रैक्टर बहुत धीरे-धीरे चल रहा था। हम सब नींद में थे, बच्चे भी सो गए थे। अचानक पीछे से कंटेनर ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कुछ समझ ही नहीं आया। बच्चे दर्द से चीख रहे थे। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जहां हादसा हुआ, वहां कोई मोड़ भी नहीं था।

मौके पर पहुंचे डीएम- एसएसपी, फ़ोटो
प्रशासन का त्वरित एक्शन, डीएम- एसएसपी मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। डीएम श्रुति और SSP दिनेश कुमार सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। SSP ने बताया कि 10 घायलों को बुलंदशहर जिला अस्पताल और 23 को खुर्जा अस्पताल में भर्ती किया गया है। 10 अन्य गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
कंटेनर ड्राइवर फरार, यातायात बहाल
पुलिस के अनुसार, कंटेनर में धान की भूसी भरी थी और इसका ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाकर अब यातायात सामान्य कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: गढ़मुक्तेश्वर रेल की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार