बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बढ़ती शीतलहर और घने कोहरे के चलते बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बुलंदशहर जिले में बड़ा फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) विनय कुमार ने सभी बोर्डों (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई सहित) से संबद्ध कक्षा 12 तक के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 2 जनवरी से 5 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पहले बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक स्कूल बंदी का आदेश जारी कर चुके हैं।
इस अवकाश के दौरान स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे, जिससे छात्र-छात्राएं कड़ाके की ठंड और कोहरे से सुरक्षित रह सकें। जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और घना कोहरा सड़कों पर विजिबिलिटी को शून्य के करीब ले आया है, जिससे यात्रा जोखिमभरी हो गई है।
प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कई अन्य जिलों जैसे गाजियाबाद में भी इसी तरह के आदेश जारी हुए हैं। बुलंदशहर में अवकाश को आगे बढ़ाकर 5 जनवरी (मकर संक्रांति) तक करने का फैसला बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
अभिभावकों और छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है। एक अभिभावक ने कहा, “ठंड इतनी ज्यादा है कि सुबह स्कूल भेजना मुश्किल हो रहा था। यह छुट्टी बच्चों के लिए राहत की तरह है।” मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है।
ठंड से बचाव के लिए सलाह: गर्म कपड़े पहनें, घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और बच्चों को विशेष ध्यान दें। जिले में अलाव और कंबल वितरण की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही है।