Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: जिला महिला चिकित्सालय में दलालों का खेल, निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, कार्रवाई की मांग

नोट: फाइल फोटो

बुलंदशहर: जिला महिला चिकित्सालय में सक्रिय महिला दलालों और निजी अस्पतालों की मिलीभगत से एक गर्भवती महिला की जान चली गई। गांव सिखैड़ा की एक युवती ने चिकित्सालय में बैठी दलालों और एक निजी अस्पताल संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

सिखैड़ा निवासी शशि पत्नी अशोक ने बताया कि उनके भाई देवेंद्र की पत्नी सुनीता को 30 अगस्त को प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला चिकित्सालय लाया गया। लेकिन चिकित्सालय के स्टाफ ने सुनीता को भर्ती करने से मना कर दिया। इसी दौरान वहां मौजूद महिला दलालों ने परिवार को झांसे में लिया और पास के एक निजी अस्पताल में ले गईं। वहां सुनीता का ऑपरेशन के जरिए प्रसव कराया गया। वहां उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया। लेकिन प्रसव के बाद सुनीता की हालत बिगड़ती चली गई। परिजन उन्हें दोबारा जिला महिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शशि ने आरोप लगाया कि चिकित्सालय का स्टाफ और महिला दलाल चंद रुपयों के लिए मरीजों की जिंदगी से खेल रहे हैं। उन्होंने दलालों और निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में जिलाधिकारी (डीएम) और सीएमओ को शिकायती पत्र सौंपा है।मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने कहा, “पीड़ित परिवार की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला महिला चिकित्सालय में सक्रिय दलालों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे।”

ये भी पढ़े: चोला में डिलीवरी ब्वॉय पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला.. खुर्जा में महिला को बंदर ने काटा

ये भी पढ़े: भूड़ चौराहे पर वाहन चालक ने हेड कांस्टेबल पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़