बुलंदशहर में सनसनीखेज घटना, नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने महिला थाना प्रभारी के साथ की बदसलूकी, कार के आगे डटी रहीं थाना प्रभारी, वीडियो वायरल

बुलंदशहर: सिटी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत कुछ पुलिसकर्मियों ने सादा वर्दी में महिला थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि थाना प्रभारी पर गाड़ी पर चढ़ाने की कोशिश की। थाना प्रभारी वरिष्ठ अफसरों को जानकारी देकर काफी देर तक गाड़ी के आगे ही खड़ी रहीं। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
कार के आगे डटी, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, रविवार को महिला थाना प्रभारी सादा वर्दी में अपने थाने जा रही थीं। रास्ते में आवास विकास कॉलोनी के पास उनकी गाड़ी और कुछ पुलिसकर्मियों की गाड़ी के बीच रास्ता हटाने को लेकर नोकझोंक हो गई।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी, देखें वीडियो
आरोप है कि शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने न केवल महिला थाना प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उनपर गाड़ी पर चढ़ाने की कोशिश भी की। इस दौरान हुई बदसलूकी और नोकझोंक की पूरी घटना को कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
देखें झड़प का वीडियो
महिला थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आवास विकास पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मियों को उनकी गाड़ी समेत चौकी ले गई। पुलिस ने वायरल वीडियो और महिला थाना प्रभारी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़े:बीबीनगर में दबंगों का आतंक, घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं से अभद्रता, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
ये खबर भी पढ़े:खुर्जा में मिनी बैंक संचालक को दुकान से खींचकर पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना