बुलंदशहर: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सीरप से बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के औषधि विभाग ने कमर कस ली है। रविवार को बुलंदशहर के मेडिसिन मार्केट में ढाई घंटे तक चली ताबड़तोड़ छापेमारी में छह नार्कोटिक्स (कफ सीरप) दवाओं के सैंपल जब्त किए गए। यह कार्रवाई सचिव एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर की गई। बुलंदशहर, मेरठ और हापुड़ के औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। मेरठ के पीयूष कुमार और गौरव लोधी, हापुड़ के हेमेन्द्र चौधरी और बुलंदशहर के अनिल कुमार आनंद ने छह मेडिकल स्टोर पर जांच की।

जांच करते ड्रग विभाग के अफसर, फ़ोटो
छापेमारी के दौरान बाजार में करीब तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई व्यापारियों ने डर के मारे अपनी दुकानें बंद कर दीं। कुछ मेडिकल स्टोर और एजेंसी संचालक दवाओं के बिल पेश नहीं कर सके। औषधि निरीक्षकों ने दवाओं के सैंपल भरने शुरू कर दिए।
औषधि निरीक्षक अनिल कुमार आनंद ने बताया कि यह कार्रवाई नार्कोटिक्स दवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए की गई है। सभी जब्त सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ और हापुड़ के अधिकारियों के साथ मिलकर यह संयुक्त अभियान चलाया गया, ताकि नकली या हानिकारक दवाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
ये भी पढ़े: ककोड़ क्षेत्र में जंगल के पास युवक की निर्मम हत्या, ग्रामीणों का हंगामा… लगाया जाम
ये भी पढ़े:बुलंदशहर में जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी: 9 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी बरामद, जुआरी फरार