Khabar Bulandshahr

जिला अस्पताल में बिजली दो घंटे तक करती रही आंख-मिचौली, मरीज और डॉक्टर परेशान…

बुलंदशहर: शुक्रवार को जिला अस्पताल में बिजली की लगातार ट्रिपिंग ने मरीजों और डॉक्टरों को खासी परेशानी में डाला। सुबह ओपीडी शुरू होने के साथ ही बिजली का आना-जाना शुरू हो गया, जिससे अस्पताल के विभिन्न वार्डों में परेशानी रही। इस वजह से न केवल मरीजों को इंतजार करना पड़ा, बल्कि डॉक्टरों को भी उपचार देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह करीब 8:10 बजे बिजली गुल होने से अस्पताल में कामकाज ठप हो गया। लगभग 10 मिनट तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक भी कई बार 10 से 15 मिनट के लिए बिजली की आवाजाही ने मरीजों और स्टाफ को परेशान किया। अंधेरे के कारण डॉक्टर मरीजों का ठीक से परीक्षण नहीं कर पाए, जिससे इलाज में देरी हुई। मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा और कई को असुविधा का सामना करना पड़ा।

बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद ही अस्पताल में सामान्य स्थिति लौटी और मरीजों को राहत मिली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि बिजली की समस्या को ठीक कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “ओपीडी के समय कुछ देर के लिए दिक्कत हुई थी, लेकिन अब सब सामान्य है।”

ये भी पढ़े: खुर्जा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जियो टावर चोरी गैंग के 3 शातिर चढ़े हत्थे

ये भी पढ़े: अरनिया में मजदूर के सीने पर रखी थी पटिया… सिर पर वार कर की हत्या, ठेकेदार पर लगा हत्या का आरोप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़