बुलंदशहर: स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेन्द्र बंसल को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों, एक फार्मासिस्ट संदीप चौधरी और जिला पंचायत लिपिक नितिन बालियान के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेन्द्र बंसल ने कोतवाली नगर में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि वह जिले में उप मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और उनके पास सीएमएसडी स्टोर का अतिरिक्त प्रभार भी है। स्टोर में फार्मासिस्ट संदीप चौधरी की तैनाती को लेकर अनियमितताओं की शिकायत थी, जिसे डॉ. बंसल ने सीएमओ और उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया था। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
धमकी का सिलसिला
आरोप है कि फार्मासिस्ट संदीप चौधरी इस कार्रवाई से नाराज थे। उन्होंने संविदा पर तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेन्द्र भारद्वाज को फोन पर धमकी दी, जिसमें डिप्टी सीएमओ के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी गई। डॉ. कमलेन्द्र ने इसकी जानकारी तुरंत डॉ. बंसल को दी। पता चला कि धमकी देने वाला नंबर जिला पंचायत में लिपिक नितिन बालियान का है। वह फार्मासिस्ट का साला भी बताया जा रहा है। इस घटना से डिप्टी सीएमओ और उनका परिवार दहशत में है।
पुलिस की कार्रवाई
डॉ. बंसल की शिकायत पर SSP के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों, संदीप चौधरी और नितिन बालियान के खिलाफ मामला दर्ज किया। एएसपी ऋजुल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।