Khabar Bulandshahr

सीएमएसडी स्टोर में नियमविरुद्ध तैनाती पर कार्रवाई, डिप्टी सीएमओ और फार्मासिस्ट हटाए गए

बुलंदशहर: स्वास्थ्य विभाग के सेंट्रल मेडिकल सप्लाई डिपो (सीएमएसडी) स्टोर में नियमविरुद्ध तैनाती के मामले में लंबी रस्सा कशी के बाद आखिरकार कार्रवाई हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, फार्मासिस्ट संदीप चौधरी को स्टोर से हटाकर उनके मूल तैनाती स्थल जटिया अस्पताल, खुर्जा भेज दिया गया। साथ ही डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र सिंह बंसल से भी स्टोर का कार्यभार हटा लिया गया। अब स्टोर का प्रभार एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार को सौंपा गया है।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर डिप्टी सीएमओ को मिली जान से मारने की धमकी, दो के खिलाफ FIR.. धमकी देने में स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट और जिला पंचायत के बाबू पर आरोप

क्या है मामला?

आरोप है कि पिछले साल अक्टूबर 2024 में सीएमएसडी स्टोर के चीफ फार्मासिस्ट जगदीश तेवतिया के सेवानिवृत्त होने के बाद तत्कालीन सीएमओ ने जटिया अस्पताल, खुर्जा के फार्मासिस्ट संदीप चौधरी को सीएमएसडी स्टोर में संबद्ध कर दिया।

कमेटी गठन और कार्रवाई

विवाद बढ़ने पर डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र सिंह बंसल ने स्टोर का प्रभार छोड़ने का प्रार्थनापत्र दे दिया, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद सीडीओ ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की, जिसमें जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा, परियोजना निदेशक अनिल कुमार और कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जन एचओडी डॉ. संजय मिश्रा शामिल थे। कमेटी की जांच और जिलाधिकारी व सीडीओ के संज्ञान के बाद शुक्रवार को संदीप चौधरी को जटिया अस्पताल भेज दिया गया और डॉ. हरेंद्र सिंह बंसल से स्टोर का प्रभार हटा लिया गया।

अपर निदेशक के आदेश की भी अनदेखी

13 फरवरी 2025 को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मेरठ मंडल ने संदीप चौधरी का संबद्धीकरण निरस्त कर उन्हें मूल तैनाती स्थल पर भेजने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद चौधरी स्टोर पर बने रहे, इसलिए भी मामले ने तूल पकड़ा। रही सही कसर शहर विधायक प्रदीप चौधरी के पत्र ने पूरी कर दी।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर के खुर्जा में गैस पाइपलाइन में रिसाव, इलाके में दहशत

ये भी पढ़े: पावर कॉरपोरेशन का बिजली चोरों पर एक्शन: जिले में हर महीने ऐसे होंगी तीन बड़ी मॉर्निंग… और भी है योजना

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़