Khabar Bulandshahr

4 अगस्त को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुलंदशहर में होंगे, दौरे की तैयारियां पूरी, जिला भाजपा ने संभाली कमान

बुलंदशहर: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के 4 अगस्त को प्रस्तावित बुलंदशहर दौरे को लेकर गुरुवार शाम भाजपा जिला कार्यालय में कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। जिला अध्यक्ष विकास चौहान की अध्यक्षता में आयोजित व्यवस्था बैठक में उनके स्वागत और कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के दौरा सबसे पहले दिल्ली रोड पर अभिनंदन वाटर पार्क में भाजपा युवा मोर्चा उनका भव्य स्वागत करेगा। इसके बाद वे एक निजी अस्पताल की नई शाखा का उद्घाटन करेंगे। फिर मोहन कुटी के वृद्ध आश्रम में भारत माता मंदिर का लोकार्पण होगा। इसके अलावा डिप्टी सीएम पाठक विभागीय बैठक में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे और अंत में जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद कर मार्गदर्शन देंगे। बैठक में सभी कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंपी गईं हैं। डिप्टी सीएम की तैयारी के लिए होने वाली बैठक के दौरान जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, दीपक दूल्हेरा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महामंत्री केपी सिंह, नवीन शर्मा, मंडल अध्यक्ष भीष्म सिसोदिया, बिल्लू पंडित, डम्बर सिंह, कृष्णपाल सिंह, कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल, अभिनव वर्मा, धर्मेंद्र काली, ठाकुर ललित सिंह, पुष्कर सिंह, रजत ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़े: गटर में युवक खुद गिरा या गिराया? धक्का-मुक्की का 21 सैकेंड का वायरल वीडियो, पुलिस जांच में जुटी

ये खबर भी पढ़े:जेई संघ का विरोध जारी, हाईडिल कालोनी में दिया धरना.. किया एलान, फोन सरेंडर रहेंगे, चीफ इंजीनियर को कहा, कर रहे तानाशाही

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़