Post Views: 105
बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित आवास विकास कॉलोनी के पास पानी की टंकी के समीप परिसर की झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, शव से उठ रही तीव्र दुर्गंध के कारण चौकीदार को इसकी भनक लगी। प्रारंभिक जांच में शव को करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान करने के लिए व्यापक प्रयास शुरू कर दिए हैं।