Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में काली नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा, फसलों के बर्बाद होने का खतरा बढ़ा, आबादी भी प्रभावित

बुलंदशहर: काली नदी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ा है। इससे हालात चिंताजनक हो गए हैं। बुलंदशहर सदर और शिकारपुर ब्लॉक के कई गांवों में किसानों की चिंता बढ़ गई है। हापुड़ जनपद की देवनागरी नहर और मुंडा खेड़ा एस्केप से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण नदी में पानी का प्रवाह बढ़ना बताया जा रहा है। किसानों का कहना है कि खेतों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है।

पानी के बहाव का वीडियो

जलभराव का फ़ोटो

स्थानीय किसान चौधरी निशांत सिंह (गांव अच्छेजा घाट) ने बताया कि खेतों में भरे पानी ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाने की आशंका पैदा कर दी है। “पानी के कारण फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं। हम किसानों के लिए यह बहुत बड़ा संकट है,” उन्होंने कहा। प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कदम उठाए हैं। एडीएम प्रशासन प्रमोद पांडेय ने बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और नुकसान का आकलन करने के लिए लेखपालों को सर्वे के लिए तैनात किया गया है। “सर्वे के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी ताकि किसानों को उचित सहायता मिल सके।

ये खबर भी पढ़े:सिकंदराबाद पुलिस की शटर तोड़ गैंग से मुठभेड़, दो शातिर अपराधी पकड़े गए.. एक के पैर में लगी गोली

ये खबर भी पढ़े:खुर्जा: न्यायालय परिसर में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़