बुलंदशहर: साइबर अपराधियों ने अब पुलिस प्रशिक्षुओं को भी अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। ताजा मामला बुलंदशहर के पुलिस लाइन में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) में प्रशिक्षण ले रहे एक कांस्टेबल का है, जिसके बैंक खाते से साइबर ठगों ने धोखाधड़ी कर 40 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
पुलिस लाइन में आरटीसी के तहत ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षु कांस्टेबल अजय सिंह, पुत्र जहान सिंह ने बताया कि 22 सितंबर की शाम उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। इस मैसेज से उन्हें पता चला कि उनके सैलरी खाते से साइबर ठगों ने चार बार में कुल 40 हजार रुपये निकाल लिए। अजय ने तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज की और कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी।पुलिस की कार्रवाईकोतवाली प्रभारी ने बताया कि अजय सिंह की शिकायत के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर: 1 अक्टूबर से शुरू होगी धान, मक्का और बाजरे की सरकारी खरीद, किसानों को मिलेगा MSP का लाभ
ये भी पढ़े:रिश्ते की हत्या: एप चलाने में कर्ज तले दबा तो भतीजे ने रकम चुराने के लिए कर दी चाचा की हत्या