बुलंदशहर: जिले में संचारी रोगों से निपटने के लिए विभागीय स्तर से रणनीति बनानी शुरू कर दी गई है। एक जुलाई से संचारी रोगों के खिलाफ़ स्वास्थ्य विभाग के स्तर से अभियान चलाया जाएगा। विभाग मानूसन के बाद फैलने वाली बीमारियों की आशंकाओं से डरा हुआ है।
डेंगू, मलेरिया के अलावा और भी खतरा
बारिश के बाद मच्छरों के पनपने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन खतरा मच्छर ही नहीं है। लोग जीवनचर्या पर ध्यान भी नहीं देते हैं। कोरोना भी मौजूदा समय में लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। बरसाती मौसम के कारण जिले में डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इसके कारण बुखार से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगता है। इसी को देखते हुए शासन की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि मानसून के बाद बीमारी फैलने से पहले उनकी रोकथाम के इंतजाम किए जाए। जिलेभर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। लोगों को जागरूक किया जाए। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
सीएमओ का ये है कहना
सीएमओ डॉ. सुनील दोहरे को सुनिए
सीएमओ डॉ सुनील कुमार दोहरे का कहना है कि एक जुलाई से जिले भर में संचारी बीमारियों के खिलाफ़ अभियान चलाया जाएगा। जिलेभर की सीएचसी और पीएचसी अधीक्षक को गाइडलाइंस जारी कर दी है। सीएमओ ने निर्देश दिए हैं कि दवाओं का पर्याप्त स्टॉक अस्पताल में मौजूद रहे। इसके अलावा सभी चिकित्सक और कर्मी इस दौरान ड्यूटी से नदारद नहीं रहेंगे। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
ये खबर भी पढ़े: 15 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नहर से निकाले गए दोनों युवकों के शव
ये खबर भी पढ़े: 13 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप