बुलंदशहर: पुलिस लाइन बुलंदशहर में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी भूपेंद्र, निवासी जनपद हाथरस की अचानक तबीयत बिगड़ गई। भूपेंद्र को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए लक्ष्मी हॉस्पिटल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है। आरक्षी द्वारा किसी जहरीला पदार्थ के सेवन की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी देते एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र ने 24 जुलाई 2025 को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनकी ताई को हार्ट अटैक हुआ है और उनके चचेरे भाई की तेरहवीं 25 जुलाई को होनी है। इस आधार पर उन्हें एक दिन का आकस्मिक अवकाश दिया गया था। शनिवार को ट्रेनिंग सेंटर लौटते समय रास्ते में उन्होंने किसी पदार्थ का सेवन किया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। ट्रेनिंग सेंटर पहुंचने पर उनकी हालत देखकर आरटीसी प्रभारी ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच और उनके मोबाइल के अवलोकन से पता चला कि भूपेंद्र ने पारिवारिक कारणों से यह कदम उठाया। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
आरक्षी को निजी अस्पताल ले जाती एम्बुलेंस वैन, वीडियो
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया, “भूपेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उनकी हालत स्थिर है, और सभी वरिष्ठ अधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद हैं। उनके परिवार को भी सूचना दे दी गई है।”
ये खबर भी पढ़े:अनूपशहर में निकला 12 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
ये खबर भी पढ़े: औरंगाबाद में डी फार्मा की परीक्षा न कराने पर छात्रों का हंगामा, स्टेट हाईवे पर पेट्रोल उड़ेलकर एक छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश