बुलंदशहर: जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय से एक कथित रिश्वरखोरी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कर्मचारी राजेश कुमार पर हजारों रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया गया है। दावा किया जा रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से कर्मचारी अवैध रूप से छुट्टी प्रदान करने के एवज में 10-10 हजार रुपये प्रति माह की रिश्वत वसूल रहे हैं। वहीं, सीएमओ डॉ. सुनील दोहरे ने पूरे मामले में कुछ और कहानी बयां की है।
जिला मलेरिया विभाग में रिश्वतखोरी का कथित वीडियो वायरल
वीडियो में हंसी-मजाक के बीच रिश्वत की बात
वायरल वीडियो में कुछ लोग हंसी-मजाक के बीच रिश्वत के लेन-देन की बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बाबू राजेश कुमार को 100 रुपये निकालकर देते हुए दिखाया गया है। इसी के आधार पर रिष्वतखोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं। वीडियो ने जिला मलेरिया विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सीएमओ बोले- प्रारंभिक जांच में कुछ अलग आया सामने
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील दोहरे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा, “वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। इसमें कुछ लोग हंसी-मजाक में लेन-देन की बात कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच की तो पता चला है कि वीडियो किसी विभाग के कर्मचारी ने ही बनाया है। किसी फेयरवेल पार्टी के लिए पैसे जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि विभाग का ही कोई कर्मचारी वीडियो बना रहा है। जांच के आखिर में ही कुछ स्पष्ठ कहा जा सकेगा। मामले की जांच जिला मलेरिया अधिकारी और डिप्टी सीएमओ मलेरिया को सौंपी गई है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि रिश्वतखोरी के आरोप सिद्ध नहीं हुए और विभाग का कोई कर्मचारी वीडियो वायरल करने में शामिल पाया गया, तो उसे तत्काल निलंबित किया जाएगा। वहीं, यदि रिश्वतखोरी की पुष्टि हुई, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध छुट्टी के लिए रिश्वत का खेल
हालांकि दूसरी तरफ ये आरोप लग रहे हैं कि जिला मलेरिया कार्यालय में अवैध रूप से छुट्टी प्रदान करने के लिए 10 हजार रुपये तक की रिश्वत ली जा रही है। सीएमओ ने साफ कहा कि रिश्वतखोरी हुई या हंसी मजाक में भी रिश्वतखोरी दिखाकर किसी ने विभाग की बदनामी की है तो संबंधित कर्मी को कार्रवाई बहुत कड़ी होगी।
ये भी पढ़े: बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माणों पर चला बुल्डोजर, कई अवैध कॉलोनियां की जमींदोज…
ये भी पढ़े: “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के तहत विशेष सफाई अभियान.. अफसर- कर्मियों ने झाड़ू थाम की सफाई