Khabar Bulandshahr

चोला थाना क्षेत्र में खेत पर शराब पीने को लेकर किसान और भाई पर हमला

बुलंदशहर: चोला थाना क्षेत्र के फतेपुर जादौन गांव में 10 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। गांव के किसान दीपक ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत में ट्यूबवेल चलाने गया था, जहां धनौरा गांव के चार और एक अज्ञात व्यक्ति—शराब पी रहे थे। दीपक ने उन्हें ट्यूबवेल पर शराब पीने से मना किया।

इससे नाराज होकर चारों ने दीपक के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया। इसी बीच दीपक का भाई नरेंद्र भी मौके पर पहुंच गया, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामला और चर्चा में आ गया। चोला थाना प्रभारी बलराम सिंह सेंगर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नरेंद्र का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

ये भी पढ़े:बुलंदशहर जरारा हत्याकांड में न्याय: सुमित कुमार को उम्रकैद, 60,000 रुपये का जुर्माना

ये भी पढ़े:जर्जर बिजली तार, आवारा पशु और फसल नुकसान पर भाकियू (टिकैत) का जोरदार प्रदर्शन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़