बुलंदशहर: चोला थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर खेत में चारा काट रहे किसान रविंद्र के ऊपर जा गिरा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली महकमे के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा।
बिजली अफसरों से विरोध जताते ग्रामीण, वीडियो देखें
जानकारी के अनुसार, रविंद्र अपने खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गया था, तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना चोला थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया। हादसे से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि जर्जर बिजली लाइनों की मरम्मत के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़े: ककोड़ में दो मंजिला मकान ढहा, 9 पशुओं की मौत
ये भी पढ़े: गुलावठी में नगर पालिका सेवाएं अब डिजिटल, ई-सेवा पोर्टल का शुभारंभ