बुलंदशहर: चोला थाना क्षेत्र के गांगरोल गांव में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। अज्ञात हमलावरों ने धमकी भरे फोन कॉल के कुछ घंटों बाद गांव के निवासी भरत शर्मा के घर के बाहर दो राउंड फायरिंग की। इस घटना में एक गोली भरत के घर के बाहर खड़ी रिश्तेदार की कार में लगी, जबकि दूसरी गोली मुख्य गेट के ऊपर से निकलकर घर की दीवार में जा धंसी।
भरत शर्मा पुत्र मनोज शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बार-बार धमकी भरे कॉल किए। परेशान होकर उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर दिया और सो गए। ग्रामीणों के अनुसार, रात करीब 3 बजे एक चार पहिया वाहन गांव में घुसा, जिसमें सवार लोग भरत के घर का पता पूछते नजर आए। इसके बाद हमलावरों ने उनके घर के सामने खड़े होकर फायरिंग की।सुबह भरत की मां को आंगन में झाड़ू लगाते समय एक मुड़ा हुआ कारतूस मिला, जिसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चोला थाना पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर गोली के निशानों की तकनीकी जांच कराई। कार में लगी गोली और दीवार में धंसी गोली के निशान इस वारदात की गंभीरता को दर्शाते हैं।
सीओ सिकन्द्राबाद भास्कर मिश्र को सुनिए
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, और ग्रामीणों ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। चोला थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़े: ऑपरेशन कन्विक्शन: बुलंदशहर पुलिस की बड़ी सफलता, छेड़छाड़ के आरोपी को 5 साल की सजा, 10 हजार का अर्थदंड
ये खबर भी पढ़े:अनूपशहर ब्राह्मण महासभा की नीरज शर्मा को कमान, बनाए गए अध्यक्ष