Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: इंग्लैंड में बैठे युवक ने X पर नेपाल प्रोटेस्ट वीडियो शेयर कर भारत के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप, FIR दर्ज

बुलंदशहर: जिला निवासी अर्पित शर्मा ने इंग्लैंड में रहते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में नेपाल में चल रहे ‘जेन जी विद्रोह’ (Gen Z Protest) को भारत में हवा देने की कोशिश की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। अर्पित को एक राजनीतिक पार्टी के नेता का पुत्र बताया जा रहा है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

घटना का पूरा विवरण: क्या हुई विदेश से देशविरोधी साजिश?

जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली नगर इलाके के हंस विहार मोहल्ले का रहने वाला अर्पित शर्मा वर्तमान में इंग्लैंड में रह रहा है। उसने हाल ही में X पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो मूल रूप से नेपाल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ युवाओं (जेनरेशन Z) द्वारा चलाए जा रहे हिंसक आंदोलन का है। बता दें कि इस आंदोलन में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और अन्य सरकारी इमारतों में आगजनी की, जिससे नेपाल में राजनीतिक संकट गहरा गया और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा तक देना पड़ा। अर्पित ने इस पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारत सरकार के खिलाफ विद्रोह भड़काना माना गया। अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े: दलित छात्रा से 6 माह तक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया

ये भी पढ़े: बिजली विभाग के उत्पीड़न से तंग आकर बुलंदशहर के अजय कुमार ने CM आवास के पास जहर खाकर दी जान, अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़