बुलंदशहर: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में लल्लाबाबू चौराहे पर व्यापारी नेता राजेंद्र अग्रवाल पर दो अज्ञात युवकों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। राजेंद्र स्कूटी से जा रहे थे, तभी पीछे से आए दो युवकों ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक कर रोका और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने दबंगई के अंदाज मे व्यापारी नेता को जमीन पर गिराकर थप्पड़- घूंसे बरसाए।। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में व्यापारी नेता राजेन्द्र अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करा दिया है।
राजेन्द्र अग्रवाल का ये है कहना
व्यापारी नेता राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मेरे साथ मारपीट की गई है। अपने हक की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ूंगा।
व्यापारी नेता के साथ मारपीट का यही वीडियो बताया जा रहा
वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर बेखौफ होकर राजेंद्र अग्रवाल पर हमला कर रहे हैं। कुछ राहगीरों और स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बीच-बचाव की कोशिश की और व्यापारी नेता को हमलावरों के चंगुल से बचाया। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच तेजघटना का वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित राजेंद्र अग्रवाल की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी पक्ष का ये है कहना?
आरोपी बेटे के पिता अनिल देशभक्त का सोशल मोडिया पर से लेकर बयान एडिट कर लिखा गया है ..
तथाकथित व्यापारी नेता जो व्यापारी भी नहीं हैं ऐसे राजेंद्र अग्रवाल लगातार मेरे खिलाफ पिछले 2 महीने से फेसबुक पर अप शब्द लिखकर पोस्ट डाल रहे थे। अंसारी रोड के अध्यक्ष सुयश देशभक्त को यह बात ना गवार गुजर रही थी कि मेरे पिता के खिलाफ यह व्यक्ति अपशब्द लगातार लिख रहा है। बीती कल की घटना के लल्ला बाबू चौराहे से शुरुआत होती है, इत्तेफाक से राजेंद्र अग्रवाल और सूयश देशभक्त काले आम की तरफ आ रहे थे। सुयश देशभक्त ने राजेंद्र अग्रवाल से कहा अंकल जी आप मेरे पिताजी के खिलाफ ऐसे गंदे शब्दों का प्रयोग क्यों करते हो, तो यह आग बबूला हो गए, बात यहां तक पहुंच गई की एचडीएफसी बैंक के सामने राजा बाबू रोड के पास गाली गलौज हाथा पाई हो गई। कोई भी गैरतमंद बेटा अपने पिता को अब शब्द कहने वाले के साथ ऐसी घटना कर देता है लेकिन मैं इसे सही नहीं मानता.. और भी बहुत कुछ अनिल देशभक्त ने अपने बयान में लिखा है।
ये भी पढ़े:नलकूप मोटर चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन शातिर गिरफ्तार