बुलंदशहर: श्रावण मास की शिवरात्रि का पवित्र पर्व 13 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक मनाया जा रहा है। इस दौरान मुख्य पर्व 23 जुलाई 2025 को होगा। उस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। बुलंदशहर में कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में जिला मजिस्ट्रेट श्रुति ने स्कूलों के बन्द रखने के लिए आदेश जारी किया है।
21 से 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद
जिला मजिस्ट्रेट श्रुति के आदेशानुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्गों और शहर के भीतर कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए जनपद के सभी परिषदीय, माध्यमिक, मान्यता प्राप्त, सभी बोर्डों से संबद्ध शिक्षण संस्थानों (तकनीकी और गैर-तकनीकी) तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में 21, 22 और 23 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, जिन शिक्षण संस्थानों में पहले से परीक्षाएं निर्धारित हैं, वे यथावत चलेंगी।
आदेशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई
जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आदेशों का पालन न करने वाले शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम कांवड़ यात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
ये खबर भी पढ़े:स्याना में खुले में फेंका जा रहा बायोमेडिकल वेस्ट, एनजीटी के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, अफसर बेखबर
ये खबर भी पढ़े: 10 हज़ार का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं मामले