Khabar Bulandshahr

बुलन्दशहर पुलिस ने NAFIS पोर्टल पर मारी बाजी, डाटा अपलोड में मेरठ में अव्वल, जोन में हासिल किया प्रथम स्थान, एसएसपी ने दी शाबाशी

बुलन्दशहर: जनपद बुलन्दशहर पुलिस ने अपराधियों के डाटा को नेशनल ऑटोमेटिक फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS) पोर्टल पर फीड करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेरठ जोन में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त कर पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है।

क्या है NAFIS सिस्टम?
NAFIS सॉफ्टवेयर के माध्यम से राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) में अपराधियों का डाटा सुरक्षित रखा जाता है। जिससे देशभर में एक क्लिक पर अपराधियों की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह सिस्टम उन अपराधियों पर नकेल कसने में कारगर है, जो नाम बदलकर, छिपकर या अन्य जनपदों/प्रांतों में अपराध करते हैं और स्थानीय स्तर पर शरीफ बनकर रहते हैं। पहले ऐसे अपराधी रिकॉर्ड के अभाव में पुलिस की पकड़ से बच जाते थे, लेकिन अब NAFIS पोर्टल के जरिए उनकी उंगलियों के निशान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, पता, मुकदमों की संख्या और उनके आपराधिक गिरोह का विवरण डिजिटल रूप से दर्ज किया जाता है।

648 गिरफ्तार अपराधियों का डाटा किया अपलोड
बुलन्दशहर पुलिस ने जून 2025 में 648 गिरफ्तार अपराधियों का शत-प्रतिशत डाटा NAFIS पोर्टल पर अपलोड कर यह उपलब्धि हासिल की। इस सफलता ने न केवल जनपद पुलिस की तकनीकी दक्षता को प्रदर्शित किया, बल्कि अपराध नियंत्रण में उनकी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। यह उपलब्धि मेरठ जोन में प्रथम और पूरे प्रदेश में पांचवें स्थान के रूप में दर्ज हुई है।

ये खबर भी पढ़े: पुलिस की जून में बड़ी कार्रवाई: 28 अपराधियों को किया जिला बदर

ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद कपिल हत्याकांड: ‘खबर बुलंदशहर’ के रिपोर्टर की खबर पर मुहर, महिला ने कपिल से पीछा छुड़ाने के लिए भाई के साथ मिलकर मार डाला, चार गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़