बुलंदशहर: जिले में साइबर अपराध के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में 431 साइबर अपराधियों के आरोपियों का डोर-टू-डोर सत्यापन किया। इस अभियान में पुलिस ने अपराधियों की स्थिति का गहन विश्लेषण किया।
सत्यापन के नतीजे:
330 साइबर अपराध के आरोपी अपने घरों पर मौजूद पाए गए।
20 अपराधी जेल में बंद हैं।
6 अपराधियों की मृत्यु हो चुकी है।
75 अपराधी जिले की सीमा से बाहर पाए गए।
पुलिस ने बाहर रह रहे अपराध के आरोपियों के सत्यापन के लिए विशेष टीमें गठित करने का फैसला किया है। यह अभियान पूरे जिले में साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाया गया।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का बयान:
एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के साथ ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन बैंकिंग पूछताछ में शामिल न होने और सतर्क रहने की सलाह दी।
ये भी पढ़े: ककोड़ क्षेत्र में जंगल के पास युवक की निर्मम हत्या, ग्रामीणों का हंगामा… लगाया जाम