बुलंदशहर: थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मामन इलाके में पुलिस ने आम के बाग में चल रहे जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही जुआरी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, कुछ ताश की गड्डियां और नगद रकम के अवशेष बरामद किए।
मौके पर पहुंची पुलिस, वीडियो देखें
वाहनों को ट्रॉली में भरवाती पुलिस, वीडियो देखें
जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 दिनों से इस बाग में लगातार जुए का खेल चल रहा था, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था। पुलिस अब फरार जुआरियों की तलाश में जुट गई है और यह जांच कर रही है कि इतने दिनों तक इस अड्डे की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं मिली। इस कार्रवाई से मामन इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में द्वितीय संगीतमयी राधारमण प्रभात फेरी में बरसा आनन्द रस