बुलंदशहर पुलिस की सफलता : 1
बुलंदशहर: अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी शाहनवाज उर्फ पतला को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गाजियाबाद के डीएलएफ सीमापुरी, भोपुरा गली नंबर 6, खस्सी कॉलोनी, हर्ष विहार, थाना साहिबाबाद से सूचना के आधार पर पकड़ा गया।
शाहनवाज पुत्र रफात अली, निवासी ग्राम शहीद नगर, थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद, थाना कोतवाली देहात में दर्ज मुकदमा संख्या 299/25, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। उसके खिलाफ गौवध, अवैध शस्त्र और अन्य अपराधों के तहत कई मामले दर्ज हैं। इनमें मुकदमा संख्या 453/24 (धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 61(2) बीएनएस) और मुकदमा संख्या 775/24 (धारा 109 बीएनएस व 3/4/25 शस्त्र अधिनियम) शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बुलंदशहर पुलिस की सफलता : 2
बुलंदशहर: थाना कोतवाली देहात पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी अमान उर्फ पाया को ग्राम कुडबल बनारस के पास से अवैध तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
अमान उर्फ पाया पुत्र सगीर, निवासी ई-49 जी 185, जनता मजदूर कॉलोनी, थाना वेलकम, दिल्ली (मूल निवासी खग्गू सराय इमामबाडा, थाना नखासा, जनपद संभल) है। इसके खिलाफ थाना कोतवाली देहात में 299/25, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गौवध, अवैध शस्त्र, और चोरी जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये खबर भी पढ़े : ऑपरेशन कन्विक्शन: दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, 27,000 रुपये का जुर्माना
ये खबर भी पढ़े: मदरसे के शौचालय में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, किशोर आरोपी हिरासत में