Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर में पुलिस का बड़ा एक्शन: 4 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के गहने, नकदी और हथियार बरामद

बुलंदशहर: जनपद में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। थाना पहासू पुलिस और स्वाट टीम देहात ने मिलकर अटैरना बंबा के पास आम के बाग में छिपे 4 शातिर चोरों को धर दबोचा। इनके कब्जे से चोरी के गहने, 16,370 रुपये नकद, अवैध तमंचा, कारतूस, छुरी, और घटना में इस्तेमाल हुई ईको कार (UP-81BB-6028) व मोटरसाइकिल (DL-14SH-3875) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नीरज (पुत्र पप्पू, ग्राम बजेडा, थाना गुलावठी, बुलंदशहर), अंकित (पुत्र बंटी, ग्राम छेरत सिकंदरपुर, थाना जंवा, अलीगढ़), पूनम (पत्नी बंटी, ग्राम छेरत सिकंदरपुर), और दीपा (पत्नी नीरज, ग्राम बजेडा) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना पहासू पर दर्ज मुकदमा नंबर 120/25 में धारा 305(A), 331(4), 317(2) बीएनएस और 3/4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है।

पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस

शातिर अपराधियों का संगठित गिरोह
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो बुलंदशहर, कासगंज, अलीगढ़ और आसपास के जिलों में रेकी कर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इनके द्वारा 23 अप्रैल 2025 को कस्बा पहासू में एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था। ऑपरेशन में थाना पहासू के थानाध्यक्ष अशोक कुमार, स्वाट देहात टीम के प्रभारी पम्मी चौधरी, और उनकी टीम के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में ठगी पीड़ितों का हंगामा: सरकार पर भुगतान न करने का गंभीर आरोप

ये खबर भी पढ़े:प्राइवेट कॉलेज में अवैध वसूली का आरोप, NSUI ने उठाई आवाज

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़