बुलंदशहर में लुटेरा बोला- सर बहुत बड़ी गलती हो गई, कोतवाली देहात पुलिस की बाइक सवार लुटेरों से मुठभेड़, दो घायल, चैन-तमंचे बरामद

बुलंदशहर: कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार लुटेरों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दो लुटेरे, आलम और इरफान, घायल हो गए। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, लूटी हुई सोने की चैन, और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनका आपराधिक इतिहास लंबा बताया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद लुटेरों ने यही कहा कि सर बहुत बड़ी गलती हो गई है।
घटना कुडबल बनारस बम्बे की पटरी के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, बीती 7 जुलाई को इन लुटेरों ने एक महिला टीचर से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध बाइक सवार क्षेत्र में घूम रहे हैं। कोतवाली देहात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर लुटेरों को घेर लिया। भागने की कोशिश में लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में आलम और इरफान घायल हो गए।
पुलिस ने घायल लुटेरों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बरामद सामान में लूटी गई चैन, दो तमंचे, कारतूस, और मोटरसाइकिल शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपितों का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है और वे कई लूट की वारदातों में शामिल रहे हैं।
ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में गन्ने की खेती पर बढ़ा किसानों का भरोसा, इस साल 4228 हेक्टेयर बढ़ा रकबा
ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर का ये कांड दहला देगा: भैया मैं आपके पैर छू रहा हूँ … वीडियो वायरल