बुलंदशहर: जिला पुलिस ने बच्चों के साथ अपराध करने वाले आरोपियों पर नकेल कसने के लिए 24 घंटे का विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में 2697 आरोपियों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 2236 आरोपी मौके पर मौजूद मिले। पुलिस ने इन आरोपियों को थाने बुलाकर अपराध न करने की शपथ दिलाई। साथ ही, 875 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई।
बीबीनगर पुलिस ने दिलाई अपराध करने की शपथ, वीडियो देखें
सलेमपुर पुलिस ने दिलाई अपराध ने करने की शपथ, वीडियो देखें
शपथ लेते आरोपी, वीडियो देखें
सत्यापन के दौरान पता चला कि 209 अपराधी वर्तमान में जेल में हैं, 38 की मृत्यु हो चुकी है, और 200 अपराधी जिले से बाहर रह रहे हैं।
यह अभियान एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह की देखरेख में चलाया गया।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह की बाइट, वीडियो देखें
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि इस अभियान का मकसद बाल अपराधों में शामिल व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखना और भविष्य में बच्चों के साथ होने वाले किसी भी अपराध को रोकना है। उन्होंने कहा कि ऐसे सत्यापन अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
ये भी पढ़े: जहांगीराबाद में द्वितीय संगीतमयी राधारमण प्रभात फेरी में बरसा आनन्द रस