Khabar Bulandshahr

सड़कों के गड्ढों पर विधायक का वादा, अफ़सरों ने नहीं भरे तो मैं खुद जेसीबी से भरूंगा गड्ढे’

बुलंदशहर: शहर की खस्ताहाल सड़कों और गड्ढों से परेशान व्यापारियों को आश्वासन देते हुए सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “अगर अफसरों ने जल्द ही सड़कों के गड्ढे नहीं भरे तो मैं खुद जेसीबी लेकर इन गड्ढों को भरूंगा।” विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे गड्ढों को भरने का वादा करते नजर आ रहे हैं।

बुलंदशहर विधायक प्रदीप चौधरी का वायरल बयान

व्यापारियों ने की शिकायत
दरअसल, बुलंदशहर में सीवरेज सिस्टम के निर्माण के लिए सड़कों को बार-बार खोदा जा रहा है, जिसके चलते शहर की ज्यादातर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इन गड्ढों के कारण न केवल आम लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि व्यापारियों का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने विधायक प्रदीप चौधरी से मुलाकात कर इस समस्या के प्रति अपना रोष जताया। उन्होंने बताया कि सड़कों की खराब स्थिति के कारण ग्राहकों का आना-जाना कम हो गया है। इससे उनका व्यापार चौपट हो रहा है।

विधानसभा में भी उठाएंगे मुद्दा
व्यापारियों की शिकायत सुनने के बाद विधायक ने न केवल गड्ढे भरने का वादा किया, बल्कि यह भी आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में जोर-शोर से उठाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं आपकी मांगों को विधानसभा में रखूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द हो।”

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर हाईडिल कॉलोनी में जेई संघ का प्रदर्शन: नारेबाजी कर किया अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव.. बुलंदशहर में गहरा सकता है बिजली संकट

ये खबर भी पढ़े: स्याना तहसील में अज्ञात ड्रोनों का खौफ: ग्रामीणों में दहशत, कराई मुनादी, रातभर दिया पहरा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़