बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद में विकास की गंगा बहाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर 48 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इससे भविष्य में सड़क, नाली, खरंजा, सीसी रोड और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं को बेहतर गति मिल सकेगी।
प्रदेश और केंद्र सरकार की साझा पहल
उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की संयुक्त पहल के तहत बुलंदशहर के गांवों, गलियों और मोहल्लों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का अभियान शुरू हुआ है। इस अवसर पर बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, शिकारपुर विधायक व पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, अनूपशहर विधायक संजय शर्मा और जिला पंचायत के कई सदस्य मौजूद रहे। यह पहल भाजपा सरकार की ‘सबका साथ, सबका विकास’ नीति को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

48 करोड़ की परियोजनाएं, पारदर्शिता पर जोर
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अतुल तेवतिया ने बताया कि जनपद भर में 48 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, नाली, सीसी रोड और स्ट्रीट लाइट जैसे कार्य शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर गांव और मोहल्ले में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हों। इन कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि जनता को लंबे समय तक लाभ मिले।” शासन की गाइडलाइंस के अनुसार योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है, जिससे जिले में विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
नेताओं ने किया जनता से वादा
शिलान्यास समारोह में मौजूद सांसद भोला सिंह ने कहा, “प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर बुलंदशहर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की नई इबारत लिख रही है। यह परियोजनाएं जनता के जीवन को आसान और बेहतर बनाएंगी।” विधायकों ने भी जनता से अपील की कि वे इन विकास कार्यों में सहयोग करें और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करें।
ये खबर भी पढ़े: कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एसडीएम और सीओ ने किया NH-34 का दौरा, लोगों से कहा- किसी तरह की अफवाह में आने से बचे
ये खबर भी पढ़े:कांवड़ मार्ग रखरखाव पर चेता शिकारपुर पालिका- प्रशासन: खंभों पर लगाई गई पॉलीथिन, बारिश में हादसों से बचाव के लिए प्रशासन सतर्क