Khabar Bulandshahr

बुलंदशहर: स्याना हिंसा के दोषी सतेंद्र प्रधान के वायरल वीडियो पर जेल अधीक्षक का बड़ा खुलासा – “जेल का नहीं, पार्क का वीडियो: वीडियो भी सजा से पहले का है”

बुलंदशहर: सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले स्याना हिंसा के दोषी सतेंद्र प्रधान के दो वीडियो रील्स पर अब नया मोड़ आ गया है। जेल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ये वीडियो बुलंदशहर जिला कारागार के अंदर के नहीं हैं, बल्कि स्याना के प्रसिद्ध ‘बाबूजी कल्याण सिंह पार्क’ में शूट किए गए हैं। जेल अधीक्षक ने दावा किया कि दोनों वीडियो सतेंद्र के सजायाफ्ता होने से काफी पहले के हैं, और जेल में मोबाइल या वीडियो बनाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। यह स्पष्टीकरण जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालों को कम करने का प्रयास लगता है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स अब भी इसे लेकर बहस कर रहे हैं।

ये वीडियो हुआ था वायरल, पहला वीडियो देखें

ये वीडियो हुआ था वायरल, दूसरा वीडियो देखें

पहले क्या वायरल हुआ था?
बुलंदशहर जिला कारागार की दीवारें अब ‘पिकनिक स्पॉट’ की तरह लगने लगी हैं। यहां सजा काट रहे स्याना हिंसा के दोषी सतेंद्र ने जेल के अंदर ही एक स्टाइलिश रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। वीडियो में सतेंद्र चश्मा लगाए, सोने की रिंग पहने, सफेद शर्ट और जींस में ‘दबंग’ अंदाज में टशन दिखाता नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि उसके पॉकेट में मोबाइल फोन साफ दिखाई दे रहा है, जो जेल की सख्त सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा था। हालांकि जेल अधीक्षक के खंडन ने वायरल वीडियो की हवा पर विराम देने की कोशिश की है। वायरल रील में सतेंद्र जेल परिसर में घूमते हुए रील रिकॉर्ड करता दिखा, मानो कोई फिल्मी हीरो हो। जेल अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़े: बुलंदशहर में व्यापारियों का हंगामा: खराब सड़कों के खिलाफ नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन

ये भी पढ़े: औरंगाबाद के जहांगीराबाद रोड पर दो क्लीनिकों के बीच मरीज को लेकर झड़प.. जमकर हुई मारपीट

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़