Khabar Bulandshahr

तेज बारिश ने बुगरासी में मचाई तबाही, ढहा दो मंजिला मकान, लाखों का नुकसान

चिराग त्यागी
स्याना: बुगरासी के बस स्टैंड पर लगातार हो रही तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई रविवार देर रात तेज बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान पूरी तरह धराशायी हो गया। इस मकान में लैब टेक्नीशियन की दुकान संचालित थी, जिसमें रखा सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें दुकान का कीमती सामान और उपकरण शामिल हैं।

बारिश के बाद गिरे मकान का वीडियो

नहीं हुआ कोई हताहत
हादसे की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे के समय मकान खाली था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। मकान और दुकान के मलबे में तब्दील होने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

परिजनों ने लगाई मुआवजे की गुहार
पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की गुहार लगाई है, ताकि इस भारी नुकसान से उबरने में मदद मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कारण क्षेत्र में कई अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। तहसील प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को उचित सहायता प्रदान की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

ये खबर भी पढ़े: आपत्तिजनक हालत में देखा तो प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़