चिराग त्यागी
स्याना: बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव निजामपुर बांगर में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश के कारण जलभराव से एक झोपड़ी की दीवार ढह गई, जिसमें दबकर 21 वर्षीय संजीव चौहान की दर्दनाक मौत हो गई।
झोपड़ीं में सो रहा था युवक
घटना उस समय हुई जब संजीव अपनी झोपड़ी में सो रहा था। सुबह पड़ोसियों ने मलबा देखकर शोर मचाया और ग्रामीणों ने झोपड़ी हटाकर संजीव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से गांव में हाहाकार मच गया।
विलाप करते परिजन
भैंस की भी दबकर मौत
इसी क्षेत्र के गांव बुकलाना में भी बारिश का कहर देखने को मिला, जहां एक नीम का पेड़ गिरने से ललित नामक व्यक्ति की भैंस दबकर मर गई। इसके अलावा, बुगरासी बस स्टैंड के पास तालाब के किनारे बनी दो दुकानें भी बारिश के कारण ढह गईं, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ।
गांव में जलभराव की स्थिति
लगातार बारिश और जलभराव से क्षेत्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जलभराव की समस्या के समाधान और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने की मांग की है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।
ये खबर भी पढ़े: अनूपशहर में गंगा का जलस्तर 7 फुट बढ़ा, खतरे के निशान से 1 मीटर नीचे, प्रशासन सतर्क
ये खबर भी पढ़े: स्याना में ग्रामीणों का तहसील कार्यालय पर हंगामा, दबंगों पर सार्वजनिक मार्ग और जमीन कब्जाने का आरोप