Khabar Bulandshahr

खुर्जा में कोर्ट का फैसला: भाभी से दुष्कर्म के दोषी देवर को 12 वर्ष की सजा, रामचरित मानस की चौपाई ने रेखांकित की मर्यादा..बताई वो लकीर

खुर्जा: देहात क्षेत्र में भाभी के साथ दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश दिलीप कुमार सचान ने अभियुक्त संजय को 12 वर्ष के सश्रम कारावास और 22,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न चुकाने पर अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा, और इसका दो-तिहाई हिस्सा पीड़िता को प्रतिकर के रूप में दिया जाएगा। इस फैसले को खास बनाता है कोर्ट द्वारा तुलसीदास रचित रामचरित मानस के एक प्रसंग का उल्लेख, जिसमें लक्ष्मण और सीता के पवित्र रिश्ते की मर्यादा को आधार बनाकर अभियुक्त के अपराध की गंभीरता को रेखांकित किया गया।

रामचरित मानस की चौपाई बनी फैसले की नींव
न्यायालय ने अपने निर्णय में रामचरित मानस के अयोध्या कांड की चौपाई को प्रमुखता से उद्धृत किया:
“नाहिं जानऊँ कंचन कुंडल, नूपुर पहिचानऊँ। नित बंदऊँ पद कमल, ता सों मोहि नहिं आनऊँ।।”
इस प्रसंग में, जब श्रीराम सीता के आभूषणों की पहचान के बारे में लक्ष्मण से पूछते हैं, तो लक्ष्मण कहते हैं कि उन्होंने माता सीता के चरणों के अतिरिक्त कुछ नहीं देखा। यह चौपाई भाभी-देवर के रिश्ते की पवित्रता और मर्यादा का प्रतीक है। एडीजीसी (क्रिमिनल) संजीव कुमार ने बताया कि अभियुक्त संजय ने इस मर्यादा को तार-तार करते हुए घृणित अपराध किया, जो किसी भी दृष्टि से क्षम्य नहीं है। कोर्ट ने इस प्रसंग के माध्यम से न केवल अपराध की निंदा की, बल्कि समाज में नैतिकता और मर्यादा के महत्व को भी रेखांकित किया।

मामले का विवरण
17 सितंबर 2021 को खुर्जा देहात क्षेत्र की एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज की कि वह और उसका देवर संजय एक ही मकान में रहते हैं। 16 सितंबर 2021 की रात, जब उनके पति होटल गए थे, संजय ने उनके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन पति को सूचित करने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच पूरी होने पर पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। मंगलवार को गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर अपर सत्र न्यायाधीश दिलीप कुमार सचान ने संजय को दोषी ठहराते हुए 12 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

ये खबर भी पढ़े: रामचरित मानस की चौपाई के साथ कोर्ट का फैसला, दुष्कर्म के दोषी देवर को 12 वर्ष की सजा

ये खबर भी पढ़े: सिकंदराबाद पुलिस ने शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़