Khabar Bulandshahr

नशे में धुत बहन के घर पहुंचा, बहन से बदतमीजी की तो बात चाकूबाजी तक जा पहुंची, चाकू की छीनाझपटी में हुआ भाई का मर्डर.. मां ने कहा, जांच कर बेटी के खिलाफ कार्रवाई हो

बुलंदशहर:शहर के मोहल्ला साठा में बुधवार अपराह्न एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत एक युवक की उसकी बहन ने हत्या कर दी। हत्या इरादतन है या गैर इरादतन, इसकी जांच में पुलिस जुटी है। मामले में बेटे की मां ने जो शिकायती पत्र दिया है। उसमें हत्या के संबंध में बेटी की भूमिका की जांच कराने की मांग की है। वहीं अधिकारी भी झगड़े के बाद हथियार की छीनाझपटी में हत्या होने की बात मान रहे हैं। पुलिस अफसरों के स्तर से मामले की जांच हर एंगल से शुरू कर दी गई है।

एएसपी ऋजुल की बाइट सुनिए, वीडियो

मृतक की मां ललिता पत्नी मुकेश ने अपनी बेटी पूजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ललिता अब्दुल्लाह नर्सिंग होम वाली गली में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा अरविंद शराब पीने का आदी था। बुधवार को करीब तीन बजे दोपहर, अरविंद अपनी बहन पूजा के घर मोहल्ला साठा पहुंचा। पूजा यहां अपने पति अश्वनी के साथ किराए के मकान में रहती है। ललिता के अनुसार, अरविंद ने नशे की हालत में पूजा के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी शुरू कर दी। मां का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अरविंद ने पूजा पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। छीना-झपटी के दौरान चाकू पूजा के हाथ से अरविंद की गर्दन पर लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ललिता ने अपनी बेटी पूजा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना में उनकी बेटी की भूमिका की जांच होनी चाहिए।

इस घटना की पहली खबर यहां पढ़े: बुलंदशहर में सनसनीखेज हत्याकांड: सगी बहन पर भाई की गला रेतकर हत्या का आरोप.. पुलिस ने मां से भी की पूछताछ

ये भी पढ़े: कलेक्ट्रेट में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसान, बुलंदशहर में गूंजती रही किसानों की आवाज, हर तरफ दिखे ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर.. किसान नेताओं का एलान.. मांगे पूरी नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट ही होगा डेरा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़